e shram card check balance Online :- आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं! ई-श्रम कार्ड का पैसा मोबाइल नंबर से कैसे आप चेक करोगे क्योंकि बहुत से लोग ऐसे हैं! जिन लोगों ने अपना ई-श्रम कार्ड तो बनवा लिया है! लेकिन उनको नहीं पता है! उनका ई-श्रम कार्ड का पैसा आया या नहीं! तो इसी को देखते हुए मैं आपको मोबाइल नंबर से ई-श्रम कार्ड का पैसा चेक करके दिखाने वाला हूं! किस तरह से आप अपना ई-श्रम कार्ड का पैसा मोबाइल नंबर से चेक कर सकते हैं! तो चलिए शुरू करते हैं!
E shram Card Check Balance Online
बहुत से ई-श्रम कार्ड धारक लोग ऐसे हैं जिनको ई-श्रम कार्ड की पहले कैसे और दूसरी किस्त भी मिल चुकी है! और उनको अगली किस्त का भी पैसा कभी-कभी आता रहता है उनके खाते में तो अगर आपका ई-श्रमम कार्ड का पैसा आपका नहीं आया है! तो मैं आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताऊंगा कैसे आप अपना आई-श्रम कार्ड का पैसा देख सकते हैं!
ई-श्रम कार्ड का पैसा चेक करने से पहले ध्यान दें ? E shram Card Check Balance Online
ई-श्रम कार्ड का पैसा चेक करने से पहले आपको ध्यान देना है! आपने जब अपना ई-श्रम कार्ड बनवाया था! उस टाइम पर आपने अपना एक मोबाइल नंबर लिंक करवाया होगा! तो ई-श्रम कार्ड के साथ आपका जो भी मोबाइल नंबर लिंक है! इस मोबाइल नंबर को आप डालकर अपना ई-श्रम का पैसा देख सकते हैं!
E shram Card Check Balance Online Mobile Se ?
ई-श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार है!
- सबसे पहले आपको ई-श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए upssb.in पर जाना है!
- इस पर जाने के बाद ऑफिशल वेबसाइट ओपन हो जाएगी!
- अब आपकोभरण पोषण भत्ता योजनापर क्लिक करना है!
- इसके बाद आपका अगला पेज ओपन हो जाएगा!
- अब आपके मोबाइल नंबर वाले कॉलम में अपना मोबाइल नंबर डालना है!
- मोबाइल नंबर डालने के बाद सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है!
- इसके बाद आपकी डिटेल ओपन हो जाएगी आपका नाम आपके फादर का नाम आपका पूरा एड्रेस आपके जिले का नाम आपका मोबाइल नंबर यह सभी डिटेल आपको देखने को मिलेगी! और लास्ट में आपको स्टेटस का ऑप्शन मिलेगा Success अगर आपका Success का लास्ट में स्टेटस दिखाई दे रहा है तो समझिए आपको ई-श्रम कार्ड की तरफ से ₹1000 मिल चुके हैं!
ई श्रम कार्ड का पैसा नहीं मिला ? E shram Card Check Balance Online
अगर आपको E shram Card का Paisa नहीं मिला है! तो नीचे मैंने स्क्रीनशॉट में इमेज दिया है! आप दे सकते हैं! इस तरह से आपको ऑप्शन देखने को मिल सकता है! इसमें आपका नाम भी आएगा आपके फादर का भी नाम दिखाया जाएगा और आपका पूरा एड्रेस भी दिखाया जाएगा और ₹1000 अमाउंट भी दिखाया जाएगा! लेकिन लास्ट में रीजन दिया गया है! किस रीजन से आपको पेमेंट नहीं मिला! हमारा जो रीजन है! वह आप स्क्रीनशॉट इमेज में देख सकते हैं इस रीज़न से हमको ई-श्रम कार्ड का पेमेंट नहीं मिला!
Official Website |
Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
यह भी पड़ें :- Aadhar Card Download Kare Online 2024 ! आधार कार्ड डाउनलोड करना सीखे पीडीएफ के साथ, देखें फुल जानकारी