E shram Card Ko Download Karna Sikhe 2024 : दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ई-श्रम कार्ड को कैसे आप डाउनलोड कर सकते हैं ! ई-श्रम कार्ड की शुरुआत अगस्त 2021 में शुरू की गई थी ! इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी Age 18 साल से लेकर 59 साल के बीच में होनी चाहिए ! अगर आप अपना E Shram Card बनवाना चाहते हैं! तो आप घर बैठे ऑनलाइन ई-श्रम कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना ई-श्रम कार्ड बना सकते हैं !
ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए आपको एक भी रुपए की जरूरत नहीं पड़ेगी बिल्कुल फ्री में आप अपना E Shram Card का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ! तो अगर आपने अपना ई-श्रम कार्ड बनवाया है! और आप अपने ई-श्रम कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं! तो आप इस Artical को पूरा जरूर पढ़ें?
E shram Card Ko Download Karna Sikhe
ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ? E shram Card Ko Download Karna Sikhe 2024
ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में या लैपटॉप कंप्यूटर में गूगल ब्राउज़र को ओपन करना है ! इसके बाद आपको गूगल में लिखकर सर्च करना है! eshramcard.gov.in इतना लिखकर आपको सर्च कर देना है! सर्च करने के बाद अब आपको सबसे पहले नंबर पर वेबसाइट देखने को मिलेगी eshramcard.gov.in इस वेबसाइट पर आपको क्लिक कर देना है! जैसा कि आप नीचे Screen Shot Image में देख सकते हैं!
वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने अगला पेज कुछ इस तरह से ओपन हो जाएगा! इस पेज में आपको एक हेडिंग देखने को मिलेगी REGISTER on eShram जैसा कि आप नीचे Screen Shot Image में देख सकते हैं! इस हेडिंग पर आपको क्लिक कर देना है ?
REGISTER on eShram पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने अगला पेज कुछ इस तरह से ओपन हो जाएगा! इस पेज में आपको एक हेडिंग देखने को मिलेगी! Update Profile using Aadhaar इस पर आपको क्लिक कर देना है! जैसा कि आप नीचे Screen Shot Image में देख सकते हैं!
Update Profile using Aadhaar पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने अगला पेज कुछ इस तरह से ओपन हो जाएगा! अब देखिए सबसे पहले आपको Enter Mobile Number डालना है! जो आपका आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक है! मोबाइल नंबर डालने के बाद नीचे आपको Enter Captcha का एक ऑप्शन मिलेगा आपका जो भी कैप्चा कोड है! आपको सामने वाले कॉलम में अपना कैप्चा कोड डाल देना है! इसके बाद नीचे Send OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है! जैसा कि आप नीचे Screen Shot Image में देख सकते हैं!
सेंड ओटीपी पर क्लिक करने के बाद अब आपके मोबाइल पर एक OTP SEND कर दिया जाएगा! अब आपके मोबाइल पर जो भी ओटीपी आया है उसको आपको Enter OTP वाले कॉलम में डाल देना है! इसके बाद Submit वाले बटन पर क्लिक कर देना है ?
सबमिट पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने अगला पेज कुछ इस तरह से ओपन हो जाएगा! जैसा कि आप नीचे Screen Shot Image में देख सकते हैं! अब देखिए सबसे पहले आपको इसमें अपना आधार नंबर डालना है! इसके बाद ओटीपी वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है! फिर आपको इंटर कैप्चा कोड डालना है! सभी डिटेल डालने के बाद अब आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना है!
अच्छी जैसे ही आप सबमिट वाले बटन पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपके आधार कार्ड के साथ आपका जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उसे मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड कर दिया जाएगा! आपके मोबाइल पर जो भी ओटीपी आया है उस ओटीपी को आपको इंटर ओटीपी वाले कॉलम में अपना ओटीपी डाल देना है ? इसके बाद Validate वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ?
वैलिडेट पर क्लिक करने के बाद अब आपका अगला पेज कुछ इस तरह से ओपन होगा! जैसा कि आप नीचे Screen Shot Image में देख सकते हैं! अब आपको Update E-Kyc Information वाले बटन पर क्लिक कर देना है?
इसके बाद आपके सामने अगला पेज कुछ इस तरह से ओपन हो जाएगा! जैसा कि आप नीचे Screen Shot Image में देख सकते हैं! E shram Card डाउनलोड करने के लिए आपको DOWNLOAD UAN CARD पर क्लिक कर देना है!
इसके बाद आपके सामने E shram Card की पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी! जैसा कि आप नीचे Screen Shot Image में देख सकते हैं! E shram card को डाउनलोड करने के लिए DOWNLOAD UAN CARD पर क्लिक करना है आपका E shram Card का पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगा!
तो इस तरह से दोस्तों आप अपने आई-श्रम कार्ड को बहुत ही आसान तरीके से डाउनलोड कर सकते हूं अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो प्लीज इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें?
E shram Card Download Link | Click Here |
Official Website |
Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |